पंजाब सरकार ने 31 पदों पर चेयरमैन-डायरेक्टर-मेंबर नियुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब सरकार ने 31 पदों पर चेयरमैन-डायरेक्टर-मेंबर नियुक्त

31 पदों पर नियुक्तियों की सूची जारी, पंजाब सरकार का बड़ा कदम

पंजाब सरकार ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 31 नए चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबर नियुक्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी को ‘रंगला पंजाब’ टीम में स्वागत करते हुए मेहनत और ईमानदारी से काम करने की उम्मीद जताई है। ये नियुक्तियां दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के फीडबैक के आधार पर की गई हैं।

पंजाब सरकार ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए सोमवार को विभिन्न विभागों, कॉरपोरेशनों और बोर्डों में 31 नए चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबरों की नियुक्ति की। ये आदेश सीएम ऑफिस से जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नियुक्त किए गए सभी सदस्यों को ‘रंगला पंजाब’ टीम में स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी हैं और उनसे पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद जताई है। सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और वॉलंटियर्स को भी जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्टी का संगठन और मजबूत हो। ये नियुक्तियां दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पंजाब प्रभारी बनने के बाद हुई व्यापक फीडबैक और विचार-विमर्श के बाद की गई हैं।

विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के तहत नियुक्तियां

पंजाब सरकार ने 31 पदों पर नए चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबर नियुक्त किए हैं। ये नियुक्तियां चुनाव की रणनीति और बेहतर संगठन के लिए अहम मानी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं और टीम भावना बनाए रखने पर जोर दिया।

दिल्ली से आए मनीष सिसोदिया ने लिया फीडबैक

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाकात की और हर हलके से फीडबैक लिया। इसी आधार पर नियुक्तियों का फैसला किया गया। जानकारों के अनुसार, सरकार ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है जो पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसका मकसद संगठन को मजबूत बनाना और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना है।

Punjab: CM Bhagwant Mann ने 72 शिक्षकों को Finland के ल‍िए क‍िया रवाना

भविष्य में और जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी

सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में और वॉलंटियर्स को भी पदों पर नियुक्त किया जाएगा ताकि पार्टी की टीम और व्यापक हो सके और चुनाव की तैयारियां बेहतर तरीके से हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।