पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की आम जनता को फ्री बिजली देने के वादे पर मुहर लगा दी हैं।बुधवार को मान सरकार की तरफ से व्यापक रूप से बैठक की गई थी ओर राज्य में 600 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया गया था। हालांकि, पंजाब में चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह लोगों को यह आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार पंजाब में बनी तो हम राज्य के निवासियों को फ्री बिजली प्रदान करेंगे।
मान ने ट्वीट करके मुफ्त बिजली का किया ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम बैठक हुई. पंजाब की जनता को हमने जो सबसे बड़ी गारंटी दी है, वह है मुफ्त बिजली के फैसले पर मुहर लगाना. अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. हम पंजाब और पंजाबी से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.
पंजाब में भी होगा इतनी यूनिट तक फ्री बिजली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब विधानसभा में फ्री बिजली को लेकर काफी दिनों से गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ था और हर सत्र में व्यापक रूप से बहस होती रहती था। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने फ्री बिजली को लेकर राज्य में हरी झंडी दिखा दी हैं। हालांकि, फ्री बिजली की शुरूआत मान ने दिल्ली मॉडल को देखकर की हैं। यह तो पंजाब में अभी भी राजधानी मॉडल का ट्रैलर लॉन्च हुआ है पिच्चर तो अभी बाकी हैं।