Punjab News: भगवंत मान ने फ्री बिजली को दिखाई हरी झंडी, हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त मिलेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab News: भगवंत मान ने फ्री बिजली को दिखाई हरी झंडी, हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त मिलेगी

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की आम जनता को फ्री बिजली देने के वादे पर मुहर लगा दी हैं।बुधवार को मान सरकार की तरफ से व्यापक रूप से बैठक की गई थी ओर राज्य में 600 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया गया था। हालांकि, पंजाब में चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह लोगों को यह आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार पंजाब में बनी तो हम राज्य के निवासियों को फ्री बिजली प्रदान करेंगे।
मान ने ट्वीट करके मुफ्त बिजली का किया ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम बैठक हुई. पंजाब की जनता को हमने जो सबसे बड़ी गारंटी दी है, वह है मुफ्त बिजली के फैसले पर मुहर लगाना. अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. हम पंजाब और पंजाबी से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.
1657102941 888888
पंजाब में भी होगा इतनी यूनिट तक फ्री बिजली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब विधानसभा में फ्री बिजली को लेकर काफी दिनों से गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ था और हर सत्र में व्यापक रूप से बहस होती रहती था। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने फ्री बिजली को लेकर राज्य में  हरी झंडी दिखा दी हैं। हालांकि, फ्री बिजली की शुरूआत मान ने दिल्ली मॉडल को देखकर की हैं। यह तो पंजाब में अभी भी राजधानी मॉडल का ट्रैलर लॉन्च हुआ है पिच्चर तो अभी बाकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।