Punjab: पूर्व उपाध्यक्ष सिंह बोले- पंजाब में कानून व्यवस्था हुई तहस-नहस, इक्कीस दिनों में 20 हत्याएं, क्या यही है इंकलाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab: पूर्व उपाध्यक्ष सिंह बोले- पंजाब में कानून व्यवस्था हुई तहस-नहस, इक्कीस दिनों में 20 हत्याएं, क्या यही है इंकलाब

पंजाब विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बीर दविंदर सिंह ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए शनिवार को

पंजाब विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बीर दविंदर सिंह ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए शनिवार को कहा कि भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद इक्कीस दिनों में बीस हत्याएं हो चुकी हैं, क्या यही इंकलाब लाने की बात कर रहे थे, आम आदमी पार्टी(आप) के नेता? श्री सिंह ने यहां बयान जारी करके कहा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था चिंता का विषय है। दिनदहाड़ हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का कोई डर नहीं रहा। ऐसा लगता है ‘इंकलाब‘ का मतलब प्रदेश में गिरोहबाजों की घातक गतिविधियां निरंकुशता से जारी रहने के लिए आया हो।
पिछले महीने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत को ‘आप’ के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल और श्री मान ‘इंकलाब‘ की संज्ञा दे चुके हैं।उन्होंने गुरदासपुर में अपराध के समय पुलिस अधिकारियों के ‘लाइव वीडियो‘ बनाने की कथित घटना की भी आलोचना की।
श्री सिंह ने कहा कि श्री केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री गुजरात और हिमाचल जाकर पंजाब की हवा बदलने की बात करते हैं, पहले पंजाब के हालात को संभालें और श्री केजरीवाल की दी ‘गारंटियां‘ तो पूरी करें।उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वीडियो संदेश के जरिये ‘मोनोलॉग गवर्नेंस‘ में व्यस्त हैं और त्रमीनी तौर पर कुछ नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।