पंजाब : इज्जत की खातिर बेटी को पहले प्यार से मनाया, फिर सोते ही प्रेमी के संग उसके भी कर डाले टुकड़े-टुकड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : इज्जत की खातिर बेटी को पहले प्यार से मनाया, फिर सोते ही प्रेमी के संग उसके भी कर डाले टुकड़े-टुकड़े

NULL

लुधियाना : लुधियाना के नजदीक पुलिस स्टेशन कूमकलां के गांव भैणी में एक आनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक बाप ने इज्जत की खातिर आधी रात को अपनी 35 वर्षीय बेटी और उसके प्रेमी को तेजधार लोहे की कुल्हाड़ी के साथ टुकड़े-टुकड़े कर डाला और बाद में इस वारदात को अंजाम देने के पश्चात स्वयं ही पुलिस थाने में जाकर अपनी आपबीती दास्तां सुना डाली। पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी बलविंद्र कौर उर्फ बिंदर और उसका प्रेमी कुलदीप कुमार छाबड़ा पिछले 4-5 सालों से लिविंग रिलेशनशिप के चलते पड़ोसी राज्य हरियाणा में बाप से छिपछिपाकर रह रहे थे लेकिन कुछ समय पहले वे लुधियाना के नजदीक लाडोवाल थाने के अंतर्गत लगते गांव में रहने लगे। लडक़ा मूल रूप से बिहार का रहन वाला था।

एडीसीपी आरएस बोपाराय के मुताबिक अपनी बेटी के इस कदम से उसके पिता स. गुरमेल सिंह काफी नाराज थे और वह इज्जत की खातिर घर से बाहर नहीं निकलता था। पिछले कुछ समय से वह दूसरे शहर में स्थित गुरूद्वारा साहिब में जाकर सेवा करने लगा था। इसी बीच उसे पता लगा कि उसकी बेटी और उसका प्रेमी लुधियाना में आकर रहने लगे है। जिससे वह भी लुधियाना में वापिस आ गया।

यह भी पता चला है कि गुरमेल सिंह ने अपनी बेटी बलविंद्र कौर की शादी 15-16 साल पहले हरविंद्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी लाडूवाल से की थी और विवाह के पश्चात बलविंद्र कौर की कोख से एक लडक़ी और लडक़ा पैदा हुआ। करीब 5-6 साल पहले बलविंद्र कौर और कुलदीप कुमार के आपसी संबंध बन गए और बलविंद्र कौर अपने पति को छोडक़र बच्चों समेत कुलदीप के साथ रहने लगी थी, जिसे गुरमेल सिंह बरदाश्त नहीं कर पा रहा था।

वारदात की रात उसने बेटी और प्रेमी को कुछ नहीं कहा और आर्शीवाद देकर सबकुछ वाहेगुरू की मर्जी मानते हुए भूल जाने का संदेश दिया। जब आधी रात को उसकी बेटी और प्रेमी सो रहे थे तो चुपचाप उसने कुल्हाड़ी से उन दोनों पर धड़ाधड़ कई वार किए और फिर तलवार से उनके टुकड़े-टुकड़े काटकर दोनेां के शवों को लावारिस खड़ी एक जुगाड़ु गाड़ी में डालकर गांव के चौक में लाकर खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता केा गिरफतार करके मामला दर्ज कर लिया है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।