पंजाब की पहली Oxygen ट्रेन बोकारो रवाना, 80 टन ऑक्सीजन लेकर आएगी वापस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब की पहली Oxygen ट्रेन बोकारो रवाना, 80 टन ऑक्सीजन लेकर आएगी वापस

पंजाब की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए रवाना हो गई जिससे राज्य जल्द ही अपने 80 टन

पंजाब को बोकारो से जल्द ही 80 टन ऑक्सीजन मिल जाएगी। राज्य की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दप्पर स्टेशन से बोकारो के लिए आज सुबह रवाना हो चुकी है। राज्य में ऑक्सीजन कंट्रोल रूम की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारी राहुल तिवारी ने ये जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि विभाग ने टैंकर की ऊँचाई और सप्लाई ले जाने के लिए एजेंसियों को पेश आई मुश्किलों को दूर कर लिया है। हम दो आई.एस.ओ. कंटेनर खरीदने और इनको प्रयोग में लाने के योज्ञ हो गए हैं, जो रेलवे की एच.बी.एल. जरूरतों के अनुसार उचित हैं और हम ऑक्सीजन खरीद प्रक्रियाओं में तेजी लाने और सुचारू खरीद के लिए पंजाब की भरोसेमन्द संस्था मार्कफैड की सेवाओं ले रहे हैं जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि राज्य में कहीं भी आक्सीजन की कमी न रहे। 
राहुल तिवारी ने कहा कि राज्य की ओर से आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की जरूरत का अनुमान लगाने के लिए योजना बनाई जा रही है और टैंकरों का कोटा बढ़ने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा रहा है जिससे आवंटित सारी आक्सीजन को समय पर सुचारू ढंग से ले जाया जा सके। एक्सप्रेस ठ्रेन बोकारो के लिए रवाना हो गई है। इसके बारे में मुख्य सचिव विनी महाजन ने भी टवीट किया है और ऑक्सीजनकंट्रोल रूम के अधिकारियों और मार्कफैड के ठोस प्रयासों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।