पंजाब चुनावः कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान को लेकर नहीं बनी आम सहमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब चुनावः कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान को लेकर नहीं बनी आम सहमति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कल लुधियाना में मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करने से पहले ही पार्टी के

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कल लुधियाना में मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करने से पहले ही पार्टी के भीतर आलाकमान के इस निर्णय को लेकर एकजुटता नजर नहीं आ रही। अब कांग्रेस के बड़ चेहरे एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री तथा अध्यक्ष रहे श्री प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि मेरी इस बारे में राय है कि मुख्यमंत्री चेहरे के एलान से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा। इसलिये विरोधियों को मौका देने के बजाय सामूहिक नेतृत्व को चुनाव मैदान में उतारना चाहिये। 
कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री चेहरा पहले से है
श्री बाजवा ने कहा कि वैसे भी मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी घुड़सवार हैं तथा बाकी टीम उनके सहयोग के लिये है। जब कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री चेहरा पहले से है तो एलान करने की क्या जरूरत है। श्री बाजवा हालांकि श्री चन्नी की वकालत करते नजर आये और कहा कि श्री चन्नी मुख्यमंत्री चेहरा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और बाकी टीम उनके साथ है। अब इस समय सभी को मजबूती से पार्टी की सत्ता में वापसी कराने के लिये एकजुट होने का है। ऐसे निर्णय से पार्टी में फूट भी पड़ सकती है। वैसे ही पार्टी पिछले लंबे समय से उतार चढ़व से गुजरी है जिसका लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़। 
 सत्ता की भूख के कारण मैं कांग्रेस में नहीं आया:सिद्धू
श्री सिद्धू ने तो साफ कह दिया है कि मुख्यमंत्री तब बने जब उसके साथ साठ विधायक हों। मैंने सदैव मुद्दे की राजनीति की है तथा सत्ता की भूख के कारण मैं कांग्रेस में नहीं आया और मैं राहुल तथा प्रियंका का साथ छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं कभी मुद्दे की राजनीति से नहीं हिला। पंजाब माडल मेरा माडल नहीं बल्कि पंजाब मॉडल सिद्धू का अनुभव है। यह पंजाब के लोगों की जिंदगी को बदलने वाला मॉडल है। मुख्यमंत्री चेहरे का किरदार, उसकी नीति क्या है यह पहले साफ हो। कहीं माफिया का हिस्सा तो नहीं। पिछले दो मुख्यमंत्रियों ने माफिया राज चलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे का एलान सोच समझ कर किया जाये क्योंकि जैसा सीएम होगा वैसा ही शासन। नीतिगत फैसलों को लागू करने के लिये ईमानदार मुख्यमंत्री हो तथा काबिलियत देखकर घोषित हो। जैसा मुख्यमंत्री वैसा पंजाब। 
माहौल पंजाब कांग्रेस में पैदा हुआ वो दुर्भाज्ञपूर्ण 
पिछले लंबे समय से मुख्यमंत्रियों ने पंजाब की क्या गत बना दी। मुख्यमंत्री ऐसा न हो जो ऊपरवालों की ताल पर ताथैया करे। उधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद मनीष तिवारी ने मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चिंता जताते हुये कहा कि जिस तरह का माहौल पंजाब कांग्रेस में पैदा हुआ वो दुर्भाज्ञपूर्ण है तथा अब जब चुनाव सिर पर हैं तो ऐसे में भी अंदरखाते एकजुटता और पार्टी को जिताने पर पूरा ध्यान केन्द्रित करने के बजाय किसी और दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम वैसे कांग्रेसी नहीं कि मेरा बेटा या भाई बागी होकर निर्दलीय और मैं कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडूं। 
सीएम चेहरे को लेकर आम सहमति अब तक नहीं बन पायी
हमने पार्टी को खून से सींचा है और पार्टी को जिताने के लिये अपना योगदान देना मेरा फर्ज है। बाकी जो भी आपसी बातें हैं उनके बारे में 20 फरवरी के बाद बात की जायेगी। ज्ञातव्य है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद से चले घटनाक्रम को लेकर उन्होंने नाराजगी आलाकमान के प्रति जाहिर की और अब उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल न किये जाने का श्री तिवारी को मलाल है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर आम सहमति अब तक नहीं बन पायी है तथा ज्यादातर विधायक कुछ और ही सोचते हैं लेकिन वे खुलकर अपनी बात कहने से कतरा रहे हैं। वे चाहते हैं कि किसी तरह चुनाव जीत लिया जाये उसके बाद ही कुछ देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।