पंजाब चुनावः CM चन्नी और कांग्रेस कैंडिडेट सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब चुनावः CM चन्नी और कांग्रेस कैंडिडेट सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कल शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और अब रविवार

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कल शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और अब रविवार को वोटिंग कराई जाएगी। इस बीच पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है।  मानसा पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत हल्का मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गई थी।
 लेकिन चन्नी मानसा में छह बजे के बाद भी बाजारों में शुभदीप सिंह के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करते दिखे। मानसा के रिटर्निंग अफसर को जब इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे. इस बीच चरणजीत सिंह चन्नी वहां से जा चुके थे. रिटर्निंग अफसर मानसा ने कहा कि वे लोगों से जानकारी ले रहे है।
आप ने करवायी शिकायत दर्ज
मीड़िया रिपोर्टस के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की शिकायत पर मुख्यमंत्री चरणजीत एस चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूस वाला के खिलाफ कथित तौर पर चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद मानसा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गई थी
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गई थी, लेकिन चन्नी मानसा में छह बजे के बाद भी बाजारों में शुभदीप सिंह के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करते दिखे। मानसा के रिटर्निंग अफसर को जब इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। इस बीच चरणजीत सिंह चन्नी वहां से जा चुके थे।
गौरतलब है कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है। राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों ने अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।