पंजाब चुनाव : जल्द होगी BJP, कैप्टन अमरिंदर व ढींढसा की शिअद-संयुक्त के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब चुनाव : जल्द होगी BJP, कैप्टन अमरिंदर व ढींढसा की शिअद-संयुक्त के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव एस ढींडसा

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव एस ढींडसा की शिअद-संयुक्त के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुकी है। जल्दी ही तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सोम प्रकाश ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “सीट बंटवारे पर फैसला संभवत: अगले दो से तीन दिनों में लिया जाएगा। हमारी पार्टी का रुख बहुत स्पष्ट है। हम सभी सीटों पर लड़ेंगे। यह भी स्पष्ट है कि हम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ मिलकर लड़ेंगे। 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो सीटों के बंटवारे पर फैसला करेगी।”
1640769423 som prakash
माझा और दोआबा की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के और मालवा इलाके की ज्यादातर सीटों पर पंजाब लोक कांग्रेस के चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”आने वाले दिनों में फैसला किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा।”
आप के आरोपों को बताया ‘बेबुनियाद’
बीजेपी पर आप नेताओं को खरीदने का प्रयास के आरोपी पर सोम प्रकाश ने कहा कि आप को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है। इससे पहले आप पंजाब के प्रमुख और संगरूर के सांसद भगवंत मान ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक प्रस्ताव मिला लेकिन कोई सबूत नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।