मोहाली विस्फोट पर बोले पंजाब के DGP, हमारे पास लीड... जारी है मामले की जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहाली विस्फोट पर बोले पंजाब के DGP, हमारे पास लीड… जारी है मामले की जांच

पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के कार्यालय पर कल शाम हुए रॉकेट अटैक के बारे में आज पंजाब

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के कार्यालय पर कल शाम हुए रॉकेट अटैक के बारे में आज पंजाब पुलिस के डीजीपी वी के भावरा ने कहा है कि, हम इस हमले को लेकर एक मीटिंग कर रहे हैं जिसमे इंटेलिजेंस के अफसर, एसएसपी जिला पुलिस और इलाके के डीआईजी शामिल है। उन्होंने कहा कि, हमारे पास कुछ लीड है और इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ये हमारे लिए एक चैलेंज है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं : डीजीपी
डीजीपी ने कहा, रॉकेट हमले में जिस विस्फोटक सामग्री एक इस्तेमाल हुआ है वह टीएनटी लग रहा है। उन्होंने कहा, जब यह हमला हुआ समय कार्यालय की इमारत के कमरे कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, थोड़ी दिवार क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा, ये हमारे लिए एक चैलेंज है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। मीडिया के पूछे जाने पर कि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है तो उन्होंने कहा कि, यदि किसी की गिरफ्तारी होगी तो बता दिया जाएगा। 

1652170515 grende

दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी : केजरीवाल
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने कहा है कि,  मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।