पंजाब: कोरोना ने छीन ली 172 लोगों की जान, संक्रमण को रोकने में सरकार के प्रयास लग रहे नाकाफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब: कोरोना ने छीन ली 172 लोगों की जान, संक्रमण को रोकने में सरकार के प्रयास लग रहे नाकाफी

पंजाब में कोरोना के फैलाव को रोकने के भरसक प्रयासों के बावजूद इस काम में उतनी कामयाबी हासिल

पंजाब में कोरोना के फैलाव को रोकने के भरसक प्रयासों के बावजूद इस काम में उतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई है लेकिन जनता के सहयोग से सरकार इस नियंत्रण पा लेगी। कल एक दिन में कोरोना से 172 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कल 172 मरीजों की मौत के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हजार 888 तक पहुंच गयी। 
आंकड़ों के अनुसार, कल नये पांच हजार से अधिक पाजिटिव केस आने से अब राज्य में पाजिटिव मामले बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गये और सक्रिय मरीज 63470 हो गये। आक्सीजन सपोर्ट पर 7448 और गंभीर मरीज 418 हैं। राज्य में कल तक साढ़ 85 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा साढ़ चार लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
प्रदेश सरकार ने पिछले दो दिनों में मिशन फतेह टू के तहत गाँवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिये आशा वर्करों से 6.3 लाख परिवारों का सर्वेक्षण करवाया जिसमें 17.7 लोगों को कवर किया गया। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बताया कि इनमें से 631 पाजिटिव पाये गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पाजिटिविटी दर में वृद्धि दर्ज होने से मिशन फतेह 2.0 (कोरोना मुक्त गाँव अभ्यान) की शुरुआत की है, जिससे घातक वायरस को फैलने से रोका जा सके और यकीनी तौर पर गाँवों को कोविड मुक्त बनाया जा सके।
उनके अनुसार घरेलू एकांतवास वाले सभी 617 मरीजों को कोरोना फतेह किटें दी गई हैं जबकि 17 मरीजों को एल-2/एल- 3 सुविधाओं वाले अस्पतालों में रैफर किया गया है। गर्भवती महिलाओं की सी.एच.ओज द्वारा बाकायदा निगरानी की जा रही है और प्रोटोकोल के अनुसार इलाज मुहैया करावाया जा रहा है। हरेक गाँव में बुखार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ जैसे कोविड के लक्षणों की जांच का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी प्राईमरी हैल्थ सैंटर (पी.एच.सी.), तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद, (एच.डब्ल्यू.सी.) और सब-सैंटरों को इस सर्वेक्षण के लिए जरूरी वस्तुएँ जैसे रैपिड एंटीजेन किट, मिशन फतेह किट, जरूरी दवाएँ, पीपीइ किट, पल्स आक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, सैनीटाईजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाई गई हैं। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए यह सर्वेक्षण 15 दिनों में पूरा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।