अमेरिका के इंडियानापोलिस में ‘फेडएक्स’ कंपनी का परिसर उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब एक बंदूकधारी हमलावर ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। घटना में 4 सिख समुदाय के लोगों समेत 8 की मौत हुई है। घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने ट्वीट किया, “इंडियानापोलिस में फेडएक्स परिसर में गोलीबारी की घटना में चार सिखों समेत आठ लोगों की मौत पर स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुख की इस घड़ी में उनके परिजन को ताकत दें।” बंदूकधारी हमलावर की पहचान इंडियाना के 19 वर्षीय ब्रेंडन स्कॉट होल के रूप में की गई है, जिसने गुरुवार देर रात गोलीबारी करने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
डिलीवरी सेवा देने वाली इस कंपनी के परिसर में कार्यरत 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक बताए जाते हैं जिनमें ज्यादातर सिख समुदाय के हैं। मेरियन काउंटी कोरोनर कार्यालय और इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग (आईएमपीडी) ने मृतकों के नाम का खुलासा किया।
मृतकों में अमरजीत जोहल (66), जसविंदर कौर (64), अमरजीत (48) और जसविंदर सिंह (68) शामिल हैं। आईएमपीडी ने कहा कि सिख समुदाय के एक अन्य व्यक्ति हरप्रीत सिंह गिल (45) को आंख के पास गोली लगी और अभी वह अस्पताल में है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।