Punjab : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में G-20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में G-20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अगले वर्ष मार्च में G-20 की अमृतसर में होने वाली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अगले वर्ष मार्च में G-20 की अमृतसर में होने वाली बैठक की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। G-20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी 1 दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक भारत के पास है और इस दौरान समूह की देश में करीब 200 बैठकें होंगी। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इससे संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मान ने कहा कि अमृतसर (Amritsar) में होने वाली बैठक मार्च महीने में होगी और विश्व के प्रमुख देश इसमें शामिल होंगे।
G-20 विश्व के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं का अंतरसरकारी मंच है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जर्मनी, भारत, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, इटली,ब्राजील,कनाडा,अर्जेंटीना,रूस,तुर्की और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
पूरे शहर को 5 सेक्टर में बांटा 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सौभाग्य की बात है कि हमें इस बैठक की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसमें शामिल देशों द्वारा शिक्षा पर मंथन किया जाएगा।’’ मान ने कहा कि इस वैश्विक आयोजन को सफल बनाने के लिए वृहद पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। पूरे शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में प्रभावी प्रबंधन के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। ये अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में सम्मेलन के दौरान गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।
उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन
मान ने आयोजन के दौरान दैनिक आधार पर होने वाली गतिविधियों की निगरानी के लिए मंत्रिमंडल की उप समिति भी गठित की है। उन्होंने उप समिति की मदद करने और बिना किसी बाधा के कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए मुख्य सचिव विजय कुमार जान्जुआ की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त समिति का भी गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।