पंजाब : फगवाड़ा से उप विधानसभा चुनाव जीतने वाले धालीवाल के विरूद्ध भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा की शिकायत पर मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : फगवाड़ा से उप विधानसभा चुनाव जीतने वाले धालीवाल के विरूद्ध भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा की शिकायत पर मामला दर्ज

पंजाब : फगवाड़ा से उप विधानसभा चुनाव जीतने वाले धालीवाल के विरूद्ध भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा की शिकायत

लुधियाना-फगवाड़ा :  फगवाड़ा से कांग्रेसी उम्मीदवार बलविंद्र सिंह धालीवाल पर चुनाव के दौरान गले में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘पंजे वाला मफलर’ डालने पर भाजपा के हारे हुए उम्मीदवार राजेश बाघा की शिकायत पर एसडीएम कम चुनाव अधिकारी लतीफ अहमद द्वारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। 
ब्यूरोक्रेसी छोडक़र सियासत के मैदान में उतरने वाले बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के विरूद्ध धारा 130 (रिप्रैजटेंशन आफ पिपलस एक्ट) 1950, 1951 और 1989 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।  
धालीवाल ने फगवाड़ा विधानसभा हलके में 12 साल से हाशिए पर चल रही कांग्रेस को पंजाब के उपचुनावों में  शानदार जीत दिलाई है। उन्होंने फगवाड़ा में एक दशक बाद कांग्रेस का पंजा लहराया तथा भाजपा-अकाली दल के संयुक्त प्रत्याशी राजेश बाघा को 26116 वोटों से हराकर कांग्रेस की राजनीति में नया रिकार्ड भी कायम किया। 
कांग्रेस के प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) को 49215 वोट मिले जबकि अकाली भाजपा के राजेश बाघा 23099 वोट ही हासिल कर सके हैं। तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के ठेकेदार भगवान दास सिद्धू को 15990 वोट मिलें। फगवाड़ा विधान सभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस व अकाली-भाजपा के बीच था।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।