पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने 2025-26 के लिए 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग को समझने के लिए ड्रग जनगणना का संकल्प लिया गया है। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, शिक्षा के लिए 17,975 करोड़ और 300 यूनिट्स मुफ्त बिजली के लिए 7,614 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने आज आप सरकार का चौथा बजट पेश किया। इस वर्ष पंजाब बजट की थीम बदलता पंजाब रखी गई थी। वित्त मंत्री ने कुल 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस दौरान कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया गया है। पंजाब में पहली बार नशीली दवाओं के प्रचलन और नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग को समझने के लिए ड्रग जनगणना करने का संकल्प लिया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2,36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा। प्रभावी राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा लगभग 2.51 प्रतिशत और 3.84 प्रतिशत होने का अनुमान है, जो पिछले आंकड़ों से बेहतर है।
16ਵੀਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਦੇ ਬਜਟ ਸੈਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ Live …… 16वी पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के दौरान चण्डीगढ़ से Live https://t.co/5t8qzODPaK
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 26, 2025
सड़कें बनाने का ऐतिहासिक फैसला
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी सरकार ने पंजाब के शहरों में विश्वस्तरीय सड़कें बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। पहले चरण में, हम अगले साल चार शहरों- लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और मोहाली में लगभग 50 किलोमीटर लंबी विश्वस्तरीय सड़कें बनाएंगे। इन सड़कों में शहरों के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग शामिल होंगे।
गैंगस्टरवाद और नशे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: हरपाल सिंह चीमा
बजट में कई बड़ी घोषणाएं
बजट में शिक्षा के लिए 17,975 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
उघोग और हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 3426 करोड़ का बजट रखा गया है।
पंजाब में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर होगा, इसके लिए 450 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
डोर स्टेप डिलीवरी को 120 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया है।
पंजाब में 300 यूनिट्स मुफ्त बिजली के लिए 7 हजार 614 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। साथ ही पंजाब में 2.5 लाख स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला भी लिया है।
रंगला पंजाब योजना, स्वास्थ्य योजना और नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा