पंजाब : अब तक की सबसे बड़ी हैरोइन की खेप बीएसएफ ने पकड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : अब तक की सबसे बड़ी हैरोइन की खेप बीएसएफ ने पकड़ी

NULL

लुधियाना-बटाला : भारत-पाकिस्तान पंजाब सीमा पर तैनात डेरा बाबा नानक सेक्टर में बीएसएफ ने देर शाम भारी मात्रा में हेराइन का जखीरा बरामद किया है। सीमा पर बार्डर आउट पोस्ट रौसे के नजदीक देर शाम पौने सात बजे के करीब बीएसएफ के जवानों की नजर अचानक झाडिय़ों में पड़ी नशीले पदार्थो पर पड़ी। तलाशी लेने उपरांत झाडिय़ों में से करीब 55 पैकेट हैरोइन बरामद हुई है और यह हैरोइन अब तक की पंजाब में सबसे बड़ी पकड़ी गई खेप बताई जा रही है। हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 अरब 75 करोड़ रूपए आंकी गई है।

पकड़ी गई हैरोइन के साथ 2 पिस्तौल भी बरामद हुए है। इस संबंध में बीएसएफ पंजाब फंटियर के डीआईजी आरएस कटारिया ने बताया कि हेराइन की खेप के बारे में सूचना मिलने उपरांत बीएसएफ के जवानों को हाई अल्र्ट पर रखा गया था। यह भी पता चला है कि जिस वक्त शाम को जवानों की डयूटी बदली जा रही थी तब 112 बटालियन के जवानों ने सरहदी पार 3 लोगों को एक प्लास्टिक पाइप के साथ आते देखा, तो जवानों ने फायरिंग कर दी।

जिस कारण एक तस्कर को गोली लगने के बावजूद वह भागने में सफल रहा। बीएसएफ के जवानों के अलर्ट के चलते इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इधर गुरदासपुर में बीएसएफ की इस सफलता पर बीएसएफ के अफसरों ने जवानों को शाबाशी दी। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।