Punjab: पंजाब में क्रूर घटना, जालंधर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जलाया जिंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab: पंजाब में क्रूर घटना, जालंधर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जलाया जिंदा

पंजाब के जालंधर में एक सौतेले पिता द्वारा दो बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों को कथित तौर

पंजाब में क्रूर हिंसा का मामला सामने आया है जिसने राज्य को झकझोर के रख दिया है। आपकों बता दे कि पंजाब के जालंधर में एक सतौले पिता ने दो अपने बच्चे समित पांच सदस्यों को पूर्ण रूप से जलाकार मार दिया और बाद में इस मामले में रोशनी डाली गई है।  
Father burns five family members alive : कलयुगी पिता ने परिवार के पांच  सदस्यों को जिंदा जलाया, सामने आई ये बड़ी जानकारी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सरबजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को देर रात महतपुर थाना क्षेत्र के बिटलान गांव में दिहाड़ मजदूर कुलदीप सिंह (30) ने पेट्रोल-डीजल मिलाकर परिवार के सदस्यों पर छिड़क दिया और पूर्ण रूप से देखा गया और आग लगा दी। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह की 28 वर्षीय पत्नी परमजीत कौर, परमजीत के पिता सुरजन सिंह (50), उसकी माँ जोगिन्दरो (47) और परमजीत के बच्चे अर्शदीप (8) और अनमोल ( 5) के रूप में कि गई। मिली जानकारी के मुताबिक सास, ससुर और बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परमजीत कौर की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई।
Jalandhar: परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जलाया, आरोपी फरार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलदीप ने वैवाहिक विवाद के बाद कथित रूप से यह अपराध को अंजाम दिया था वहीं पंजाब के लुधियाना के  खुर्शेदपुर गांव के निवासी कुलदीप  कुलदीप ने एक साल पहले परमजीत कौर से शादी की थी। बताया जा रहा है आपको बता दें कि पंजाब में निवास कर रहा यह जोड़े का दूसरा विवाह था और वहीं पहली शादी से महिला को दो बच्चे हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।