पंजाब में बीजेपी नगर निगम चुनावों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने चुनाव प्रभारियों को सभी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रदेश बीजेपी महासचिव जीवन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में होने वाले निगम चुनाव में बीजेपी प्रदेश की सभी निगम सीटों पर अपने प्रत्याक्षी उतारेगी।
जीवन गुप्ता ने बताया कि अश्विनी शर्मा ने निगम कमेटी चुनाव के प्रभारियों के पद पर जगराओं में अनिल सच्चर, खन्ना में रविंदर अरोड़ा, गोबिंदगढ़ में हरबंस लाल, फाजिल्का में मोहन लाल गर्ग, गुरदासपुर में बख्शी राम अरोड़ा, फिरोजपुर में सुनील ज्योति, दीना नगर में राजेश हनी, दसूहा में मास्टर मोहन लाल, धारीवाल में शिव दयाल चुघ, राजपुरा में आर.एस. ढिल्लों (गिन्नी), सुजानपुर में दिनेश ठाकुर बब्बू, नंगल में अनिल सरीन तथा मुकेरियां में उमेश दत्त शारदा को नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि दो जिला प्रभारियों का तबादला करते हुए दयाल सिंह सोढ़ को पटियाला शहरी तथा आर.पी. मित्तल को फिरोजपुर का प्रभारी लगाया गया है। उन्होंने नव-नियुक्त चुनाव प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव-नियुक्त प्रभारी अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए बीजेपी को और मजबूती प्रदान कर निगम चुनाव में बीजेपी को कठोर परिश्रम से जीत दिलवाएंगे।