Punjab: भगवंत मान बोले- हिमाचल में बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab: भगवंत मान बोले- हिमाचल में बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए बस

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए बस हादसे में छात्रों एवं अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुखी हैं। मान ने इसके साथ ही मरने वालों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जंगला गांव के निकट एक निजी बस के खाई में गिर जाने की घटना में कुछ स्कूली बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी ।
1656930626 oooooo
मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों को भगवान इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। हादसे में बचाये गये लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।’’ पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस खबर से वह बेहद दुखी हैं । शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।