लुधियाना- जालंधर : छोटे परदे पर एक निजी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘ राम-सिया के लव कुश ’ में भगवान वाल्मीकि जी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणीयों के विरोध में पंजाब के दलित समुदायों से संबंधित संगठनों की भुखटी तन चुकी है।
इसी क्रम में आज औद्योगिक नगर लुधियाना में भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज के प्रमुख विजय दानव ने कहा कि उन्हें आशा थी कि इस सीरियल के माध्यम से भगवान वाल्मीकी के चरित्र को उचित तरीके से देश की जनता के सामने दिखाया जाएंगा किंतु उन्हें अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मनगढ़त ओर इतिहास को झुटलाकर बिना जाने तथ्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे बाल्मीकी समाज की भावनाएं आहत हुई है।
उधर जालंधर में भी भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स, ऑल इंडिया एक्शन कमेटी व श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने भी सात सितंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में वीरवार को पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र भी दिया है।
कमेटी के प्रमुख अजय खोसला व जस्सी तलहन ने कहा कि उक्त सीरियल को लेकर पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई थी। थाना चार में 23 अगस्त को डायरेक्टर और निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बावजूद इसके ही न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया व न ही सीरियल का प्रसारण बंद किया गया। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इसी कारण सात सितंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई है।
– सुनीलराय कामरेड