Punjab: हरे आम, नीम, पीपल व बरगद के पेड़ काटने पर प्रतिबंध
Girl in a jacket

Punjab: हरे आम, नीम, पीपल व बरगद के पेड़ काटने पर प्रतिबंध

Punjab में नवांशहर के जिला मजिस्ट्रेट नवजोत पाल सिंह रंधावा ने जिले की सीमा के भीतर बहुत महत्वपूर्ण हरे आम, नीम, पीपल और बरगद के पेड़ को काटने पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश जारी किया है।

leaves

Highlights:

  • विशेष परिस्थितियों में वन विभाग की अनुमति से काट सकते है पेड़
  • कुछ लोग हरे आम, नीम, पीपल और बरगद के पेड़ को अनावश्यक रूप से काट रहे हैं
  • यह पेड़ धार्मिक महत्व है और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में इनका बहुत बड़ योगदान है

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि यदि विशेष परिस्थितियों में उक्त पेड़ को काटना आवश्यक हो तो वन विभाग की अनुमति से ही काटा जाए। इस प्रयोजन के लिए वन विभाग द्वारा वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जो पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम, 1900 की धारा-4 और 5 के तहत बंद क्षेत्र में परमिट जारी करने के लिए अपनाई जाती है। इन आदेशों में कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग हरे आम, नीम, पीपल और बरगद के पेड़ को अनावश्यक रूप से काट रहे हैं। इन पेड़ का प्राचीन काल से ही धार्मिक महत्व है और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में इनका बहुत बड़ योगदान है।

kat gaya copy

इसके अलावा जंगली जानवरों और पक्षियों आदि का निवास स्थान आमतौर पर इन्हीं बड़ पेड़ पर होता है। ऐसे पेड़ के कटने से जहां पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, वहीं पक्षियों के आवास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त होती जा रही हैं। इस कारण इनकी कटाई को रोकना जरूरी है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।