एग्जिट पोल पर किसी पंजाबी को भरोसा नहीं, कर देना चाहिए बैन : सुखबीर सिंह बादल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एग्जिट पोल पर किसी पंजाबी को भरोसा नहीं, कर देना चाहिए बैन : सुखबीर सिंह बादल

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक कांग्रेस के सत्ता

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में वापसी के आसार कुछ कम हैं। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता की कुर्सी पर बैठ सकती है। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहने वाला है। SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एग्जिट पोल के नतीजों पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।
एग्जिट पोल को बैन करने की मांग करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर आप किसी पंजाबी से पूछेंगे तो वे कहेंगे उन्हें एग्ज़िट पोल पर भरोसा नहीं। बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी को 100 सीटें भी नहीं दी थी लेकिन TMC ने 200 सीटें जीती।
उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल को बैन कर देना चाहिए। चुनाव आयोग इस बात की निगरानी करता है कि मतदाता प्रभावित न हो, लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण करवाती हैं। और आम आदमी पार्टी ने यही किया है।
दूसरे नंबर की पार्टी बन सकती है कांग्रेस
गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था। न्यूज़ चैनल पर दिखाए गए एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में बाजी मार सकती है।  इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। 
एग्जिट पोल के मुताबिक आप की 51 से 61 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस इस बार 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में तीन से सात सीटें जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।