पंजाब : डेरा बाबा नानक में शराब ठेकेदार कारिंदों ने 2 नौजवानों को सरेआम मौत के घाट उतारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : डेरा बाबा नानक में शराब ठेकेदार कारिंदों ने 2 नौजवानों को सरेआम मौत के घाट उतारा

NULL

लुधियाना- बटाला : आज दोपहर 12 बजे के करीब अचानक पंजाब के सरहदी जिले गुरदासपुर स्थित कस्बा डेरा बाबा नानक में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब इलाके के प्रतिष्ठित शराब ठेकेदारों के करिदों ने पुरानी रंजिश के चलते 2 नौजवानों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। कस्बे के हालात खराब होने के पश्चात भडक़ी भीड़ ने 3 गाडिय़ों समेत इलाके के ठेकों को लूटकर फूंक दिया। कस्बे में हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों के आदेश उपरांत शहर को चारों तरफ से सील कर दिया। एसएसपी समेत कई पुलिस स्टेशनों के मुलाजिम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थिति अनिंयत्रित होते देख पुलिस ने समस्त इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। उधर धार्मिक जत्थेबंदियों और समाज सेवक आगु स्वर्ण सिंह ने कहा कि अगर बनती धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज करके दोषियों को जल्द गिरफतार ना किया तो समस्त इलाके में धरना प्रदर्शन किया जाएंगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने समस्त कस्बे को नियंत्रण में लेने के लिए स्थान-स्थान पर नाकाबंदी लगा दी है और लोगों को घरों से ना निकलने की हिदायतें दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह फतेहगढ़ चूडिय़ा रोड़ पर महेंद्रा जीप में सवार शराब माफिया के करिदों ने दूसरे गुट के करिंदों को अपनी गाड़ी के नीचे रौंद दिया। इसके कारण दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय संजीव कुमार उर्फ गेरू पुत्र तरसेम लाल और कोटतलपतराय का उसका 31 वर्षीय दोस्त शबेक सिंह उर्फ देबू पुत्र रछपाल सिंह बताया जा रहा है। यह भी पता लगा है कि दोनों मृतक स्कूटरी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि अचानक एक्साइज विभाग की गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर इन्हें सडक़ पर गिरा दिया। फिर तेजी से कुचलते हुए भाग निकली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में देखते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इलाके के नौजवानों की मौत का समाचार सुनते ही मृतकों के यार-दोस्त और रिश्तेदारों ने घटना स्थल पर पहुंचते ही नारेबाजी के बीच शराब ठेकेदार और एक्साइज विभाग की गाडिय़ों को आग लगा दी। इस दौरान भडक़े लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब के ठेके लूटने और फूक देने की सूचना मिली है। कस्बे में तनाव की स्थिति और घटना के विरोध में समस्त दुकानदारों ने अपने-अपने शटर गिरा दिए और देखते ही देखते पूरा शहर आ नियंत्रित होकर दहशत के माहौल में आ गया। गुस्से में आए मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मिलकर क्षेत्र में शराब के ठेकों को आग लगा दी, जिसके बाद 3 गाडिय़ों को भी जला दिया गया।

घटना के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र कलानौर डेरा बाबा नानक और आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं घटना की सूचना पाते ही एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दी है। मामले को राजनीतिक रंजिश के साथ जोडक़र भी देखा जा रहा है, जबकि शवों को कलानौर के कम्युनिटी हेल्थ केंद्र में रखा गया है। मृतकों के नजदीकी परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाता तब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएंगा।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।