पंजाब : अकाली आगु दलबीर सिंह ढिलवां को गोलियां मारकर कत्ल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : अकाली आगु दलबीर सिंह ढिलवां को गोलियां मारकर कत्ल

पंजाब के भारत-पाकिस्तान स्थित सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित गांव कोटली सूरत मली के अंतर्गत आते गांव ढिलवां में

लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के भारत-पाकिस्तान स्थित सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित गांव कोटली सूरत मली के अंतर्गत आते गांव ढिलवां में बीती रात शिरोमणि अकाली दल बादल के आगु दलबीर सिंह ढिलवां की गोलियां मारकर कत्ल किए जाने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि बीती रात 9 बजे के करीब जब वह प्रतिदिन की तरह खाना खाकर अपने भाई और पुत्र समेत घर के बाहर सैर कर रहे थे, तो उनपर तेज हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग भी की गई और फिर उनको तेज हथियारों के साथ चोटें मारी गई। खून से लथपथ उन्हें उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा अमृतसर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 
उल्लेखनीय है कि दलबीर सिंह ढिलवां शिरोणि अकाली दल के अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां संभालते हुए शुगर कैन के सदस्य भी तैनात रहे है और हलका डेरा बाबा नानक में शिरोमणि अकाली दल क े सक्रिय आगु भी थे। घटित घटना के उपरांत समस्त इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह भी पता चला है कि इस हत्या में  तीन-चार लोग शामिल थे, जिन्होंने गोलियों मारकर घायल किया और फिर उसको तेजधार तलवार से भी काटा डाला। परिजनों की मानें तो इस हत्या को गांव के ही कांग्रेसियों ने पुरानी राजनैतिक रंजिश के कारण अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या का कारण क्या है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उनके नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
अकाली नेता दलबीर सिंह शूगरफेड पंजाब के डायरेक्टर व सरपंच भी रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनकी हत्या कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई है। थाना  कोटली सूरत मल्ली में बलविंदर सिंह पुत्र बचन सिंह, मेजर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, मनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह  और चार अज्ञात  लोगों के खिलाफ एफआइआर नंबर 86 में धारा 302, 148,149 आइसीपी 25 / 27 / 59 के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।