लुधियाना : लुधियाना की ताजपुर रोड स्थित केंद्रीय जेल से दो हवालाती सगे भाईयों के फरार होने की आशंका के बाद जेल अधिकारियों व पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है। जबकि इस मामले में जेल अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है। इस घटना के पश्चात बड़ी संख्या में सुरक्षा मुलाजिम जेल की जांच में जुटे है।
खबर लिखे जाने तक अभी तक जेल प्रशासन ने इन दोनों हलवालातियों के जेल से फरार होने की पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है तथा जेल के अंदर ही गहन सर्च अभियान व कैदियों-हवालातियों की गिनती की जा रही है। जेल प्रशासन ने एहितियात के तौर पर पुलिस प्रशासन को भी सूचना दे दी है तथा मौके पर एडीसीपी व अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंच गए है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी राजबीर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी है कि जेल में से दो कैदी जोकि सगे भाई है, हरविंदर सिंह व जसबीर सिंह पुत्र नछतर सिंह लापता है तथा गिनती में हाजिर नहीं पाए गए। इन पर चोरी व अन्य मामले खन्ना पुलिस में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि अभी जेल प्रशासन ने इनकी फरारी की बात नहंी की है तथा कहा है कि अभी इनकी सर्च चल रही है हो सकता है कि यह अंदर ही कहंी छिपे हो तथा जेल बड़ी होने के कारण समय लग सकता है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।