लुधियाना में हिन्दू सिख जाग्रति सेना व नामधारी संगत ने संयुक्त रूप से जारी की प्रचार सामग्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में हिन्दू सिख जाग्रति सेना व नामधारी संगत ने संयुक्त रूप से जारी की प्रचार सामग्री

हिन्दू सिख जागृति सेना व नामधारी संगत की तरफ से संयुक्त रूप से भगवान श्री कृष्ण के प्रकटदिवस

लुधियाना : हिन्दू सिख जागृति सेना व नामधारी संगत की तरफ से संयुक्त रूप से भगवान श्री कृष्ण के प्रकटदिवस जन्माष्टमी के संबंध में हिन्दू सिख एकता को समर्पित एक विशाल समागम का आयोजन करेगा उक्त जानकारी प्रवीण डंग व नामधारी सतसंग सेवा सोसाइटी के जनरल सैक्टरी नवतेज सिंह नामधारी ने सर्कट हाउस में रखी मीटिंग के दौरान कहे।

इस अवसर पर नामधारी नवतेज सिंह ने कहा कि 18 अगस्त को गुरु ठाकुर दिलीप सिंह जी नामधारी के दिशा निर्देशानुसार नानक देव भवन में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में एक विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सनातन धर्म प्रचारक संत महात्मा व् नामधारी संत महात्मा संयुक्त रूप से अपने मुखारविंद से अमृतवर्षा करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों गोविन्द गोधाम प्रमुख सूंदर दास धमीजा,सनातन धर्म महोत्सव कमेटी के चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा ,शिव पूरी मंदिर के पूर्व प्रधान लाल चंद व नामधारी संत समाज द्वारा समारोह की प्रचार सामग्री जारी की गई। समारोह के विषय में जानकारी देते हुए प्रधान प्रवीण डंग व् नामधारी सतसंग सेवा सोसाइटी के जनरल सैक्टरी नवतेज सिंह नामधारी ने कहा कि गुरबाणी अनुसार श्री कृष्ण भगवान हम सभी के पूजनीय है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हम सभी को मिल कर मनाने चाहिए क्योंकि ऐसे संयुक्त रूप से मनाये जाने वाले समारोह से आपसी भाईचारे को बल मिलेगा और हमारा संगठन इस नेक कार्य में प्रयत्नशील है।

प्रधान प्रवीण डंग ने कहा कि हिन्दू और सिख की एकता सदैव कायम रहेगी और भविष्य में यही भाईचारा और एकता सभी धर्मों के लिए एक मिसाल बन कर सामने आएगी। इस अवसर पर नामधारी समुदाय से गुरमेल बराड़, हरविंदर सिंह गगी,जसवंत सोनू,निर्मल सिंह,राजवंत सिंह,जसपाल सिंह,सुरजीत सिंह,अरविंदर लाडी,व् हिन्दू सिख जागृति सेना से योगेश धीमान,राजेश राय,अतुल शर्मा,हरी सिंह,व् अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।