प्रधानमंत्री के भाई ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री के भाई ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही द्विपक्षीय मुददों पर चर्चा करने के लिए न्यूयार्क गए हुए है,

लुधियाना-अमृतसर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही द्विपक्षीय मुददों पर चर्चा करने के लिए न्यूयार्क गए हुए है, लेकिन उनके छोटे भाई प्रलाद मोदी इन दिनों पंजाब के विशेष निजी दौरे पर आए हुए है। इस दौरान उन्होंने जहां लुधियाना में अपने पुराने जान-पहचान वालों से गुफतगूं की वही आज उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में जाकर माथा टेका और सरबत के भले के लिए अरदास की।  
एक दिन पहले उन्होंने अपने निजी रिश्तों का हवाला देते हुए लुधियाना के कस्बा मंडी अहमदगढ़ में भी अपनी जान-पहचान वालों के यहां मुलाकात की। हालांकि प्रलाद मोदी ने स्वयं की पहचान छुपाने का भरसक प्रयास किया किंतु जाहिर होते ही उन्होंने मोदी और अपनी जिंदगी के लम्हों पर गुफतगूं जगजाहिर करने के लिए नम्रता के साथ इंकार कर दिया।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नरेंद्र भाई ने 70 के दशक में अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था, इसी कारण उन्होंने घर का त्याग कर दिया।  उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी के लिए देश ही उनका घर था और देश की जनता में वह अपने मां-बाप, भाई-बहन और बच्चों को तलाशते है। इसलिए उनके यहां परिवारिक संबंधों पर ब्रेक लग गई और  वह राष्ट्रीय हित के संबंध उजागर होने लगे।
प्रलाद ने कहा कि देश की जनता ने मोदी से प्यार की मिसाल देते हुए 2019 के आम चुनावों में एक बार फिर मौका दिया, इससे साफ है कि देश की जनता मोदी से प्यार करती है। उनके यहां आने का मकसद पूछे जाने पर प्रलाद का कहना था कि पंजाब में उनका कई बार आना-जाना लगा रहता है और यहां उनके काफी मित्र है। 
प्रधानमंत्री का भाई होने पर सुरक्षा बंदोबस्त के सवाल पर उनका कहना था कि देश की स ुरक्षा एजेंसियों को जब उनके बारे में पता चलता है तो वह स्वयं चले आते है। गुरूघर में माथा टेकने के दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें हार्दिक खुशी और आत्म संतुष्टि मिलती है। उनका कहना था कि गुरू घर सभी के लिए 24सौ घंटे खुला है और यहां आकर हर प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है।
– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।