केंद्र पर सियासी हमलों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के फूंके पुतले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र पर सियासी हमलों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के फूंके पुतले

NULL

लुधियाना : नोटबंदी की प्रथम वर्षगांठ पर पंजाब कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि केंद्र ने अभी तक नोटबंदी के दौरान मारे गए बेकसूर लोगों के वारिसों को मुआवजा तक नही दिया। आज पंजाब भर में लुधियाना, जालंधर, बठिण्डा, अमृतसर, संगरूर और पटियाला समेत सीमावर्ती जिले फिरोजपुर, फाजिलका और गुरदासपुर में भी अलग-अलग हिस्सों से काला दिवस मनाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किए। आज जालंधर में भी मोदी सरकार द्वारा एक साल पहले की गई नोटबंदी के खिलाफ भाजपा द्वारा काला धन विरोधी दिवस मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ समेत अलग-अलग विरोधी समूहों द्वारा इस दिन को काला दिवस कहकर पंजाब भर में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर रोष प्रदर्श किया गया।

कांग्रेसियों ने इन प्रदर्शनों के दौरान स्पष्ट किया कि नोटबंदी का फैसला ना तो व्यापारियों के हक में था और ना ही किसानों के हित में। उनका यह भी कहना था कि केंद्र की राजग सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे और तुगलकी फरमान पर देश पर थोपा गया फैसला घातक और आने वाले समय में और खतरनाक सिद्ध होगा। लुधियाना : नोटबंदी की प्रथम वर्षगांठ पर पंजाब कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि केंद्र ने अभी तक नोटबंदी के दौरान मारे गए बेकसूर लोगों के वारिसों को मुआवजा तक नही दिया। आज पंजाब भर में लुधियाना, जालंधर, बठिण्डा, अमृतसर, संगरूर और पटियाला समेत सीमावर्ती जिले फिरोजपुर, फाजिलका और गुरदासपुर में भी अलग-अलग हिस्सों से काला दिवस मनाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किए। आज जालंधर में भी मोदी सरकार द्वारा एक साल पहले की गई नोटबंदी के खिलाफ भाजपा द्वारा काला धन विरोधी दिवस मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ समेत अलग-अलग विरोधी समूहों द्वारा इस दिन को काला दिवस कहकर पंजाब भर में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर रोष प्रदर्श किया गया।

कांग्रेसियों ने इन प्रदर्शनों के दौरान स्पष्ट किया कि नोटबंदी का फैसला ना तो व्यापारियों के हक में था और ना ही किसानों के हित में। उनका यह भी कहना था कि केंद्र की राजग सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे और तुगलकी फरमान पर देश पर थोपा गया फैसला घातक और आने वाले समय में और खतरनाक सिद्ध होगा।  उधर सीमावर्ती जिले अमृतसर में नोटबंदी पर डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए कहा कि मोदी देश का सबसे बड़ा गददार है जिसने लोगों के सामने नकली आंसू बहाते हुए काले धन का हवाला देकर कहा था कि मैं काला धन लेकर आउंगा और जनता को सहूलते दूंगा किंतु वह धोखेबाज निकला, ना काला धन वापिस आया और ना ही लोगों को सहूलते मिली। उन्होंने गरीब लोगों का हवाला देते हुए कहा कि आज गरीब महिलाएं दाने-दाने को मोहताज है। इस अवसर पर नवजोत कौर सिद्धू ने काले कपड़े पहने हुए थे और सिर पर काला पटका बांधा हुआ था।

 फाजिलका में भी आज नोटबंदी की वर्षगांठ कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले पर रोष व्यक्त करते हुए पुतला फूंका। जिला फाजिल्का के अबोहर में भी यूथ कांग्रेस के नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जाखड की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के नेता संदीप जाखड ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा की नोटबंदी अपने चहेतों को फायदा देने के लिए उठाया गया कदम है। भाजपा सहित बड़े उद्योगपतियों और राज्य पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री को इसके बारे में पूर्व में जानकारी थी। इन्होंने अपने कथित काले धन को इस नोटबंदी में सफेद कर लिया। उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी के एक साल बीत जाने के बाद भी नोटबंदी से परेशान है। मोदी सरकार द्वारा इसके बाद जी.एस.टी को लागू कर जहा आम लोगों को आर्थिक बोझ के तले दबाया है वही व्यापारी वर्ग के कारोबार को भी भारी धक्का लगा है।

उन्होंने कहा की भाजपा को लेकर देश के लोग नाराज है और इस नाराजगी का पता भाजपा को हिमाचल प्रदेश , गुजरात में होने वाले चुनावों के नतीजों से पता चल जाएगा। लुधियाना में यूथ कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष राजीव राजा के नेतृत्व में नोटबंदी की प्रथम वर्षगांठ पर स्थानीय कांग्रेस भवन के बाहर रोष प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। राजीव राजा ने मोदी सरकार की तरफ से नोटबंदी के माध्यम से लागू की गई आर्थिक ऐंमरजैंसी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के नादरशाही फरमान से भ्रष्टाचार व आंतकवाद तो रुका नहीं इसके विपरित देश का उद्योग व व्यपार तबाही के कगार पर पंहुचने से देश का 40 फीसदी व्यापार तबाही के कगार पर पंहुच गया। वहीं अपने ही फैसले से असमंजस में फंस कर इंडस्ट्री व उद्योगो को तबाह करने के लिए प्रतिदिन नियम बदलती रही।

– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।