कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी के सीनियर नेताओं को दी इस्तीफा देने की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी के सीनियर नेताओं को दी इस्तीफा देने की सलाह

बाजवा ने अपना इस्तीफा पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजते हुए लिखा है कि पार्टी प्रधान राहुल

पंजाब से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विदेश मामलों संबंधी समिति के उप प्रधान पद से इस्तीफा भेज दिया। साथ ही उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं को भी इस्तीफा देने की सलाह दी है। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा की कांग्रेस की छवि सुधारने के लिए राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं। मुझे लगता है सभी वरिष्ठ नेताओं को, चाहे वे कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हों या वर्तमान मुख्यमंत्री या राज्य अध्यक्ष हों, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 
बाजवा ने अपना इस्तीफा पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजते हुए लिखा है कि पार्टी प्रधान राहुल गांधी ने पद से इस्तीफा देकर अन्य पार्टी नेताओं के लिए जवाबदेही की एक मिसाल पेश की है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों को खुद ही अपने पदों से हट जाना चाहिए और पार्टी का सिस्टम सही ढंग से चलाने के लिए राहुल गांधी को पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए। 
1561895957 rahul
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वर्किंग कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों, प्रदेश प्रधानों सहित सभी मुख्यमंत्रियों को भी अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। पिछले 70 सालों में से 50 साल कांग्रेस ने देश में सरकार चलाई है, इसलिए कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी 1984 में दो सीटों वाली पार्टी थी लेकिन उसने आगे बढ़ने के लिए मेहनत की।’  बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के किसी नेता द्वारा हार की जिम्मेदारी न लेने पर राहुल गांधी ने दुख जताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।