लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों जालंधर के पास आयोजित जंगे-ए-आजादी कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग अकाली वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की उम्र का लिहाज रखते हुए उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों की तारीफ की थी लेकिन आज स. बादल ने अमरेंद्र सिंह को खरी-खोटी सुनाई। स. बादल ने कहा कि कैप्टन ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन ने हाथों में पावन श्री गुटका साहिब पकडक़र कसम खाई थी कि वे पंजाब में हर घर नौकरी देंगे, किसानों के कर्ज माफ करेंगे और नशे को जड़ से खत्म करेंगे।
बादल ने यह भी कहा कि कैप्टन ने पंजाब के युवाओं को चुनावों के दौरान स्मार्ट फोन देने का वायदा किया किंतु वे अब इन सब वायदों से पिछे हट रहे है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने कर्ज माफ करना तो दूर किसानों की मोटरों पर मीटर तक लगा दिए। उनका यह भी कहना था कि किसानों पर बहुत ज्यादा कर्ज है मगर कैप्टन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही और सरकार अन्य मुददों को भी नजरअंदाज कर रही है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।