लुधियाना-मंडी किलियावाली : अकाली सिख सियासत में बाबा बोहड़ का रूतबा रखने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज 10 रूपए की फीस भरकर अकाली दल (बादल) की मेम्बरशिप हासिल की।
प्रकाश सिंह बादल आज गांव बादल में शिरोमणि अकाली दल बादल की सदस्यता मुहिम का आगाज कर रहे थे। इस अवसर पर अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी विशेष तौर पर मौजूद थे। जिन्होंने भी पर्ची कटवाकर पार्टी की सदस्यता हासिल की।
अकाली दल बादल हलका लाम्बी के प्रधान अवतार सिंह वनवाला में बादल बाप-बेटे को मेम्बरशिप ग्रहण करवाई।
इस मोके पर प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की बेहतरी के लिए पार्टी लिडरशिप और कॉडर को अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे और सदस्य बनाने का आहवान दिया।
इस अवसर पर अकाली दल के उपप्रधान तेजंद्र सिंह मिटठू खेड़ा, हैप्पी पीए, ओएसडी बलकरण सिंह, गुरविंद्र वनवाला, आएसडी गुरचरण सिंह, ओमकार सिंह, जीत महिंद्र संधू, आकाशदीप सिंह मिटठू खेड़ा, रंजोत सिंह प्रधान यूथ अकाली दल सरकल लाम्बी आदि भी उपस्थित थे।
– सुनीलराय कामरेड