सिद्धू के बयान के बाद लगे पोस्टर, लिखा- 'पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू के बयान के बाद लगे पोस्टर, लिखा- ‘पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन

नवजोत सिद्धू को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर वो मानते हैं कि अमरिंदर उनके पिता के

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर बयान देने के बाद उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया है। सिद्धू के खिलाफ पंजाब कांग्रेस के ही कुछ नेताओं के खुलकर नाराजगी जताई जिसके बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बचाव में सफाई दी है। बीते दिनों न मंत्रियों-ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने नवजोत का इस्तीफा मांगा था।

अब लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत से माफी मांगने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक, बिट्टू ने कहा, लुधियाना में हर जगह ये पोस्टर लगे हैं जिनपर लिखा है ‘पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन है’। ये पंजाब की जनता की भावना है। नवजोत सिद्धू को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर वो मानते हैं कि अमरिंदर उनके पिता के समान हैं तो माफी मांगने हिचकिचा क्यों रहे हैं।

पंजाब में जो पोस्टर लगे हुए हैं उसमें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तस्वीर बीच में नजर आ रही है। उनके एक साइड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ सोनिया गांधी की। सिद्धू ने हैदराबाद में अमरिंदर का उस वक्त मजाक उड़ाया था जब पत्रकारों ने उनसे करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में शिरकत को लेकर हुई उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछा।

राजस्थान चुनाव : नवजोत सिंह सिद्धू बोले- कांग्रेस ने देश को 4 गांधी दिए और BJP ने 3 मोदी

सिद्धू ने कहा था, राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं। उन्होंने मुझे पाकिस्तान भेजा। राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर) के भी कैप्टन हैं। नवजोत के इस बयान के बाद से ही पंजाब की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। हालाँकि इस पर सिद्धू की ओर से जवाब आया, ‘सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुझे रोका था लेकिन मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन राहुल गांधी हैं।’

बयान के बाद बवाल बढ़ा और सिद्धू ने मामले पर सफाई दी। पंजाब कांग्रेस सरकार के ही मंत्रियों द्वारा सिद्धू के इस्तीफे की मांग की गई है। बचाव में उतरी सिद्धू की पत्नी ने कहा, ‘नवजोतजी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं। हम यह बात हमेशा स्पष्ट रखते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सभी चीजों से ऊपर है। सिद्धू का आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूरा बयान पढ़ा जाना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।