पंजाब में लगा पोस्टर, CM अमरिंदर को 'जान से मारने' पर मिलेंगे 10 लाख डॉलर का इनाम, पुलिस ने किया केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में लगा पोस्टर, CM अमरिंदर को ‘जान से मारने’ पर मिलेंगे 10 लाख डॉलर का इनाम, पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-66/67 के चौराहे के निकट लगे गाइड मैप पर यह पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को ”जान से मारने” की धमकी देने वाले पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-66/67 के चौराहे के निकट लगे गाइड मैप पर यह पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री को मारने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की पेशकश की गई थी। उन्होंने बताया कि पोस्टर पर एक ईमेल आईडी भी लिखी हुई मिली है।
इस मामले में जांच जारी है और पोस्टर वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में फेज-11 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने मामले से संबंधित अधिक जानकारी देने से इंकार किया।
सिटी एसपी ने कहा कि यह पोस्टर 31 दिसंबर को मोहाली में देखा गया था। पंजाब में आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट, 1997 धारा 3, 4, 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।