लुधियाना- फिल्लौर : पंजाब के दोआबा और मालवा के मध्य बहते सतलुज दरिया पुल के पास लुधियाना-जालंधर हाईवे पर बसे फिल्लौर में आज वैस्टन मनी एक्सचेंज के मालीक गुरविंद्र राम की संदिगध हालात में मौत हो गई। यह वही गुरविनद्र राम है जिसकी दुकान पर 13 फरवरी को लूटरों ने पिस्तौल की नोक पर 185000 भीरतीय कंरसी ,1400 दराम,653 डालर यूएसए व दो चैक बुक लेकर फरार हो गये थे। बाद मे 15 फरवरी को डी एस पी फिल्लौर अमरीक सिहं चाहल ने एक प्रैस कान्फ्रैस कर उक्त लूट मे शामील चार लोगों के गिरफ्तार कर उनसे लूटी रकम बरामद कर केस हल करने का दावा किया था ।
आज दोपहर 1 बजे के करीब उक्त दुकानदार जखमी हालत मे अपनी दुकान के बाहर आ गिरा। उसके दिल के उपर बड़ा सा छेद था क्योकि दुकान का शीशे काले थे । इस लिए पता नही चला, दुकान के अंदर क्या हुया। आस पास के दुकानदारों ने जखमी हालत में गुरविंद्र राम को पहले नगर के निजी हस्पताल बाद मे फिल्लौर के अस्पताल लेकर गये जहां से उसे लुधियाना के निजी अस्पताल मे रैफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारीयो ने मौके पर जाकर देखा व उनकी लापरवाही सामने आई जब यह कह कर वापीस आ गये कि मौत हृदय गति रूकने के कारण हुई है, जिसके बाद लोग गुस्से में आ गये। लोगों ने फिल्लौर नवांशहर रोड को पुरी तरह जाम कर दिया। जिसके बाद अपनी भूल को सुधार करते पुलिस अधिकारीयों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को मनाया व भरोसा दिया कि मामले की पुरी जांच की जाएगी, जिसके बाद लोगें ने रास्ता खोला। दूसरी तरह गुरविन्द्र राम को लुधियाना के डी एम सी हस्पताल मे जाते मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद मृतक के घर व गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई क्योकि मामला 13 फरवरी को लूट से जोड़ कर देखा जा रहा है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रशन चिन्ह लगा रहे है जब इस सारे मामले मे डी एस पी फिल्लौर स अमरीक सिहं चाहल से बात कि तो उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने तक कुछ कहा नही जा सकता कि मौत क्यो हुई है कि मौत गोली लगने से हूुई जा इसके कोई और कारण है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।