बब्बर खालसा से संबंधित गिरफ्तार किए गए आतंकियों को भेजा पुलिस रिमांड पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बब्बर खालसा से संबंधित गिरफ्तार किए गए आतंकियों को भेजा पुलिस रिमांड पर

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (एसएसओसी) द्वारा बब्बर खालसा से संबंधित गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों को आज पुन:

लुधियाना- मोहाली : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (एसएसओसी) द्वारा बब्बर खालसा से संबंधित गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों को आज पुन: मोहाली की अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा इनमें से 3 को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है जबकि अन्य 3 को न्यायिक हिरासत में भेज देने का हुकम सुनाया गया। पिछले दिनों स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल की मोहाली टीम के सदस्यों ने बब्बर खालसा गिरोह के गिरफ्तार पांच आतंकियों की निशानदेही पर उनके एक और अन्य साथी दलेर सिंह को गिरफ्तार किया है।

दलेर सिंह उर्फ बंटी की पहचान स. कालोनी सेक्टर-16 रोहिणी दिल्ली के रूप में हुई है। स्टेट आप्रेशन सैल के अधिकारियों का कहना है कि दलेर सिंह से अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपने साथियों को हथियार मुहैया करवाएं थे, जिनकी सहायता से पंजाब में कुछ विशेष हिंदू आगुओं और श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रेमियों का बारी-बारी कत्ल किए जाना था।

PM मोदी बोले- पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ कर रहे हैं कांग्रेस, सपा और बसपा

दलेर सिंह के खिलाफ दिल्ली में इरादा कत्ल समेत कई अन्य मामले दर्ज है और वह तिहाड़ जेल में भी नजरबंद रह चुका है। तिहाड़ जेल में उसकी मुलाकात नाजायज हथियारों के तस्कर के साथ हुई थी और उसी की मदद से उसने हथियार हासिल करके अपने साथियों तक पहुंचाऐं थे।

एसएसओसी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि दिलेर सिंह भी पहले पकड़े आरोपित हरविंदर सिंह, सुल्तान सिंह, कर्मजीत सिंह, लवप्रीत सिंह व गुरप्रीत सिंह का साथी है। वह भी उनके साथ हिंदू नेताओं व डेरा सच्चा सौदा के सदस्यों के कत्ल की योजना में शामिल था। इन लोगों को हथियार खरीदने के लिए विदेश से फंडिंग होनी थी।

हथियार समय पर न पहुंचने से उन्हें वारदात करने में देरी हो रही थी। हथियार मिलने के बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर में हथियारों की ट्रेनिंग दी जानी थी। यह लोग जेल में बंद बब्बर खालसा के आतंकी जगतार सिंह हवारा व जर्मनी में बैठे खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगर्म सदस्य रणजीत सिंह पखोके के भी संपर्क में थे। आरोपित गुरप्रीत सिंह ने हवारा के साथ तिहाड़ जेल में सजा काटी थी और वह सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में था।

पहले पकड़े पांच आरोपितों से .32 बोर की एक पिस्टल (मैगजीन व चार जिंदा कारतूस) व बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 15 लेटर पैड मिले थे। पहले गिरफ्तार बब्बर खालसा के पांच आतंकियों से पूछताछ के बाद दिलेर सिंह की पकड़ा गया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।