दो गुटों की झड़प को लेकर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो गुटों की झड़प को लेकर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज

NULL

लुधियाना-पटियाला : पंजाब के शाही शहर के नाम से विख्यात पटियाला में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। जिस दौरान धीरू नगर के 19 वर्षीय पारस नामक एक नौजवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य सागर नामक युवक गंभीर हालत में जख्मी हो गया, जिसको राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

punjab case3

घटना की जानकारी मिलते ही पटियाला पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके बावजूद धीरू नगर के निवासियों और मृतक के परिवारिक रिश्तेदारों ने आज दोपहर राजिंद्रा अस्पताल के बाहर और फवारा चौक पर रोष पूर्ण भारी प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में इकटठे लोगों ने फवारा चौक पर जाम लगा दिया।

punjab case4मृतक के परिवारिक सदस्यों द्वारा स्थानीय फवारा चौक में प्रदर्शन के दौरान कई दुकानों, रिक्शा और रेहडिय़ों की जमकर तोडफ़ोड़ की गई। इसी दौरान गुस्से में आए प्रदर्शनकारियों ने आते जाते वाहनों मोटरसाइकिलों और बसों के शीशों के साथ-साथ दुकानदारों के काउंटरों को भी तोडफ़ोड़ की गई, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए और हिंसा पर उतारू भीड़ को तितर-बितर करने की खातिर पंजाब पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

punjab case1

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान कई लोगों के घायल हो जाने का भी समाचार है जबकि कई पुलिस मुलाजिम पत्थरों की चपेट में आए है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण और नियंत्रण में बताई जा रही है।

Brahma Mahindraयह भी पता चला है कि जिस जगह प्रदर्शन हो रहा था , वही थोड़ी दूर पंजाब कैबिनेट मंत्री ब्रहममहिंद्रा का समारोह चल रहा था, जिस कारण पुलिस की ओर से धरने को उठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि परिजनों ने हत्यारों की गिरफतारी की मांग करते हुए नारेबाजी की थी। क्र ध लोगों ने तोडफ़ोड़ के साथ-साथ वहां से गुजर रही बसों व अन्य वाहनों पर भी ईंट और पत्थर बरसाएं।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।