55 लाख रूपये के गबन का आरोपी पटवारी आया पुलिस की गिरफ्त में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

55 लाख रूपये के गबन का आरोपी पटवारी आया पुलिस की गिरफ्त में

NULL

लुधियाना-बटाला : यहां के बी डी पी ओ ऑफिस में 14वें वित्त कमीशन में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार की जाँच में बी डी पी ओ ऑफिस के दस कर्मचारियों के खिलाफ जुलाई 2017 में दर्ज हुआ था। तभी से दस के दस आरोपी भूमिगत हो गए थ। अब पुलिस ने 55 लाख रूपये के गबन के इस मामले के आरोपी पटवारी को काबू कर ही लिया।

अब पुलिस आरोपी का रिमांड ले कर रिकवरी की बात कर रहे है और भ्रष्टाचार रूपए से बनाई प्रॉप्रटी भी जब्त करने का पुलिस दावा कर रही है। वही आरोपी इंद्रजीत गलती तो मानता है, पर बडे अफसरों के आगे मजबूर होने की बात कर रहा है।

उधर मौके पर पाया गया कि आरोपी को पुलिस मेहमान की तरह आराम फरमा देने की इजाजत दे रही है। वह बडी शान से पुलिस के साथ बिना हथकडी निकलता है। ऐसे में अगर पुलिस कस्टडी से आरोपी भाग जाए तो किसकी जिममेदारी होगी । पुलिस अधिकारी संतिदर सिंह के अनुसार पुलिस ने आरोपी का दो दिन का रिमांड ले कर तफतीश तेज कर दी है।

 – सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।