POCSO कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में पादरी Bajinder Singh को सुनाई उम्रकैद की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

POCSO कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में पादरी Bajinder Singh को सुनाई उम्रकैद की सजा

पीड़िता को 7 साल बाद मिला इंसाफ, पादरी को उम्रकैद

2018 में यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले का दोषी पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ मोहाली पॉक्सो कोर्ट में 28 मार्च को सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पादरी बजिंदर सिंह को दोषी करार दिया और 1 अप्रैल को सजा सुनाने का फैसला सुनाने पर मुहर लगी थी। आज पादरी बजींदर सिंह की मोहाली POCSO कोर्ट में सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।

7 वर्ष बाद मिला इंसाफ

पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद पीड़िता ने खुशी जताते हुए कहा कि अगर बजिंदर को छोड़ दिया जाता तो वह जेल से बाहर आने  के बाद भी ऐसा ही अपराध करता। इसलिए उसका जेल में रहना ही सही है। साथ ही पीड़िता ने DGP से अनुरोध करते हुए सुरक्षा की मांग की है क्योंकि पीड़िता पर हमला होने की आशंका है।

पादरी Bajinder यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले में दोषी करार, POCSO कोर्ट ने सुनाया फैसला

क्या था मामला ?

पादरी बजिंदर जालंधर का रहने वाला निवासी है और उसका दावा था कि वह बिमारियों को चमत्कार के जरिए ठीक कर सकता है। बता दें कि 2018 वर्ष में शिकायकर्ता ने बजिंदर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस आरोप के कारण पंजाब पुलिस ने धारा 74, धारा 351 (2), धारा 115 (2), 126 (2) के तहत FIR दर्ज की थी। इन धाराओं ने पादरी बजिंदर की मुश्किलें बढ़ा दी थी।

पीड़िता का आरोप

पीड़िता ने बजिंदर आरोप लगाते हुए कहा कि बजिंदर ने उन्हें अपने निवास स्थान में बुलाया और दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म करने की पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया। दुष्कर्म करने के बाद बजिंदर पीड़िता को ब्लैकमेल करता था, धमकी भी देता था। पीड़िता के बयान के आधार पर ही 2018 में मामला दर्ज किया गया था। 2018 में केस दर्ज होने के बाद आज 7 वर्ष बाद इंसाफ मिला है और बजिंदर को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।