पंजाब : मलोट में आज किसानों को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : मलोट में आज किसानों को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

डॉ मनमोहन सिंह ही थे जिन्होंने किसानों के ऋण माफ किया था। वहीं पंजाब के आम आदमी पार्टी

2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी देश के कई हिस्सों में रैलियां कर रहे है।आज पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर बारह बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे और करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नहीं करेंगे। कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार मोदी की यह रैली गैर सरकारी है, इसलिए प्रोटोकोल के अनुसार मुख्यमंत्री का जाना जरूरी नहीं है। इस रैली में पंजाब के अलावा हरियाणा और राजस्थान के किसान भी शिरकत करेंगे। फिर पीएम यूपी का रुख करेंगे।

पंजाब के खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि एमएसपी को बढ़ाया जाना किसानों को लॉलीपॉप देने के बराबर है। अगर सरकार किसानों के प्रति गंभीर है तो केंद्र सरकार किसानों का कर्जा माफ करें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें। जो कि उसने 2014 के चुनावी वादों में किसानों को लेकर किया था। पंजाब के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए अकाली और बीजेपी ने भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन प्रदेश की जनता और किसान जानते हैं कि असल में किसानों की हिमायती कौन सी पार्टी है। वो डॉ मनमोहन सिंह ही थे जिन्होंने किसानों के ऋण माफ किया था। वहीं पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता कंवर संधू ने रैली पर होने जा रहे हैं खर्चे को लेकर सवाल उठाए।

संधू ने कहा जितना पैसा रैली पर खर्च किया जा रहा है। अगर उस पैसे का उपयोग किसानों की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए किया जाता है तो ज्यादा अच्छा था। उन्होंने बीजेपी और अकाली पार्टी पर आरोप लगाए कि एमएसपी और किसानों के बहाने अकाली और बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बैंक की जमीन तलाश रहे हैं, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि इससे उन्हें फायदा नहीं होने वाला। बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 11 जुलाई को जयपुर में भी एक रैली को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह पंजाब पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मोदी जयपुर की रैली के बाद सीधे बठिंडा के भिसीआना एयरफोर्स उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। मोदी 1:30 बजे वहां से रवाना हो जाएंगे। रैली स्थल पर 30 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं, जबकि एक लाख लोगों के आने की संभावना है। मोदी के साथ स्टेज पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक बैठेंगे। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान से आने वाले मुख्यमंत्रियों को भी मंच पर स्थान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।