अबोहर से बोले PM मोदी-इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अबोहर से बोले PM मोदी-इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया

अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आज पूरा पंजाब डबल इंजन की

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में तीसरी बार आज पंजाब पहुंचे हैं। अबोहर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आज पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
पंजाब में आज एक ही एनडीए को जिताना…..
अबोहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है। मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, बीजेपी को जिताना है, एनडीए को जिताना है। 
उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार 5 साल मुझे मौका दीजिए। आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई। पंजाब में हर कारोबार पर माफिया ने कब्जा कर लिया है।

विधानसभा चुनावों के बीच पूर्व PM मनमोहन ने तोड़ा मौन, केंद्र के राष्ट्रवाद को बताया खोखला तो विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

पीएम ने कहा कि “इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है। स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से थी, ये फाइल पर बैठ गए थे। कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया।”
पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए
प्रधानमंत्री ने कहा, पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए। किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं। इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है।
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं। ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या? उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पंजाब के करीब 23 लाख किसानों को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।