जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी की तस्वीर केंद्रीय सिख संग्रहालय में सुशोभित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी की तस्वीर केंद्रीय सिख संग्रहालय में सुशोभित

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी की तस्वीर आज

लुधियाना-अमृरतसर : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी की तस्वीर आज श्री हरिमंदिर साहिब में स्थित केंद्रीय सिख अजायब घर में सुशोभित की गई। तस्वीर से पर्दा हटाने की रस्म शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल, श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी गुरमिंद्र ङ्क्षसह, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा और अन्य मोजूद शख्सियतों द्वारा अदा की गई। 
इस अवसर पर भाई राजिंद्र ङ्क्षसह मेहता, भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल और जत्थेदार तलवंडी के बेटे रंजीत सिंह तलवंडी व जगजीत सिंह तलवंडी और अन्य परिवारिक सदस्यों समेत कई पंथक शख्सियतें उपस्थित थी।  
इस मौके पर एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने अपने संबोधन में जत्थेदार तलवंडी को कोमी परंपराओं को समर्पित आगु करार दिया। उन्होंने कहा कि जत्थेदार तलवंडी गुरू साहिब की शिक्षा-दीक्षाओं पर जीवन व्यतीत करने वाली शख्सियत थे, जिन्होंने हमेशा ही निडरता के साथ सत्य पर पहरा दिया।
 उन्होंने पंथ परस्ती वाले आगुओं के जीवन पर सिख नौजवानों को प्रेरणा प्राप्त करके पंथ की चढ़दी कलां के लिए आगे आने का आहवान किया। इस दौरान तलवंडी परिवार के सदस्यों ने भी यादें सांझा करते हुए कहा कि तलवंडी परिवार को यह मान हासिल है कि उनकी 2 पीडिय़ों की तस्वीरें इस केंद्रीय सिख अजायब घर में सुशोभित है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जत्थेदार तलवंडी के पिता जत्थेदार शंगाह सिंह की तस्वीर भी यहां लगी हुई है।  
-सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।