फगवाड़ा में पुन: माहौल तनावपूर्ण, दुकानदारों ने फिर बंद किया कारोबार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फगवाड़ा में पुन: माहौल तनावपूर्ण, दुकानदारों ने फिर बंद किया कारोबार

NULL

लुधियाना-फगवाड़ा : भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 127वी जन्म शताब्दी के अवसर पर कुछ दिन पहले पंजाब के सतलुज और ब्यास दरिया के मध्य बसे इलाके दोआबा के धनी आबादी क्षेत्र फगवाड़ा में हिंदू शिव सैनिकों और दलित संगठनों के बीच हुई भिडंत के परिणाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहे।

उसी सिलसिले में आज एक बार फिर बासा वाले बाजार में दोनों समूहों के बीच तकरार हो गया और इसी झगड़े के कारण एक बार फिर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिया, जिस कारण शहर में तनाव का माहौल है और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मुस्तैद दिखाई दिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुनी नामक एक शख्स जो शिवसेना से जुड़ा हुआ है, उसकी बुकशॉप है, दलित समाज की धनी आबादी वाले इलाके में है, उसने आज दुकान खोली तो दलित समाज के कुछ सदस्यों के साथ उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद माहौल तनाव पूर्ण होते ही लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। फिलहाल मौके पर एसएसपी समेत बाकी अधिकारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।