पवन बंसल ने चंडीगढ़ से नामांकन पत्र किये दाखिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पवन बंसल ने चंडीगढ़ से नामांकन पत्र किये दाखिल

चंडीगढ़ : कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने शुक्रवार को यहां चंडीगढ़ संसदीय सीट

चंडीगढ़ : कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने शुक्रवार को यहां चंडीगढ़ संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किये। पत्नी मधु और संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के साथ आए 70 वर्षीय पूर्व सांसद बंसल ने उपायुक्त-सह-रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये।

बंसल की ओर से दिये गए हलफनामे के अनुसार उनके पास नकद, बैंक में जमा राशि, निवेश और गहनों समेत 1.29 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है।

माल्या के प्रत्यपर्ण मामले पर 2 जुलाई को सुनवाई करेगी ब्रिटेन की अदालत

हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी के पास करीब 2.55 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वह हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी थियोन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में काम करती हैं।

पंजाब विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक बंसल के पास करीब 5.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित घर में उनके शेयर भी शामिल हैं।

चार बार सांसद रहे बंसल के पास 2013 मॉडल की एक कार है जिसकी हलफनामे में मौजूदा कीमत चार लाख रुपये दिखाई गई है।
बंसल का के सामने भाजपा उम्मीदवार किरण खेर और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमोहन धवन हैं। चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।