पटियाला हिंसा : तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, हिन्दू संगठनों ने किया है बंद का आह्वान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटियाला हिंसा : तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, हिन्दू संगठनों ने किया है बंद का आह्वान

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों की बीच हुई हिंसा के मामले में राज्य

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों की बीच हुई हिंसा के मामले में राज्य सरकार ने पटियाला के आईजी और एसपी सिटी का तबादला कर दिया है। तबादले के आदेश राज्य के ग्रह विभाग ने जारी किए। इसके अलावा मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी, दीपक पारीक को सीनियर एसपी तथा वजीर सिंह को नया एसपी  नियुक्त किया गया है। हिंसा के बाद से प्रशासन ने कल शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6:30 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट को भी बंद कर दया था ताकि माहौल और न बिगड़ सकें।  
हिन्दू संगठनों ने बुलाया है बंद का आह्वान
पटियाला में हुई हिंसा में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं बता दें कि, हिन्दू संगठन उन खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन्होंने काली माता मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी और जमकर पथराव किया था। वहीं पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा है कि, अब हालत में पहले से काबू में है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।  इसके अलावा इलाके में सुरक्षाबलों की 10 कंपनियों को तैनात किया है और पुलिस भी फ्लैग मार्च कर रही है।  

1651298841 voilence

जानिए क्या था मामला
दरअसल शुक्रवार को शिवसेना ने खालिस्तान मुर्दाबाद की रैली निकाली थी। रैली निकालने के दौरान खलिस्तानी समर्थक और शिवसेना कार्यकर्त्ता आमने-सामने आ गए थे जिसके बाद यह हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के दौरान वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने के प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल को गए थे। इस हिंसा में जमकर पथराव के साथ सरेआम तलवारे भी लहराई गई थी। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।