संदिग्ध आतंकियों को देखने के बाद पठानकोट हाई अलर्ट पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संदिग्ध आतंकियों को देखने के बाद पठानकोट हाई अलर्ट पर

NULL

चंडीगढ़  : पंजाब के पठानकोट में आज एक स्थानीय शख्स द्वारा दो संदिग्ध आतंकवादियों को लिफ्ट दिये जाने के दावे के बाद सुरक्षा बलों ने शहर में हाई अलर्ट घोषित किया है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया कि उसने बीती रात दो लोगों को लिफ्ट दी थी। दोनों पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र के पास एक जगह उतर गए।

पठानकोट के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा , ‘‘ हम अलर्ट पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति ने हमें बताया कि उसने दो युवकों को लिफ्ट दी थी। स्थानीय शख्स को लगा कि वे संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं क्योंकि वे संभवत : हथियार लिये हुए थे और निकटवर्ती कठुआ के पास किसी जगह गाड़ी से उतर गए थे। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ अभी हम दोनों को संभावित संदिग्ध के तौर पर देख रहे हैं और उसी के अनुरूप जांच आगे बढ़ा रहे हैं। ’’ पठानकोट पुलिस प्रमुख जगहों पर गाड़ियों की जांच कर रही है। खास बात यह कि ऐसे किसी खतरे से निपटने के लिये पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर और पठानकोट जिलों को नौ बुलेटप्रुफ ट्रैक्टर उपलब्ध कराए हैं। गुरदासपुर के दीनानगर और पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर क्रमश: जुलाई 2015 और जनवरी 2016 में आतंकवादी हमला हो चुका है।

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।