पंजाब में नए साल पर पुलिस थाने को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में नए साल पर पुलिस थाने को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक,पाकिस्तान से संबंध

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक,पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकी नए साल के मौके पर पंजाब के पुलिस स्टेशन और सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना सकते हैं। बीते दिन पंजाब पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वालों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन, हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. पिछले कई महीनों से पाकिस्तान सीमा पार से ड्रोन के मामले बढ़ गए हैं, जिससे निपटने के लिए बीएसएफ मुस्तैद रहती है। 

बता दें कि अभी हाल ही में तरनतारन पुलिस ने सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड हमले की आगे की जांच में मंगलवार को एक सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के निर्देश पर फिलीपींस से संचालित किया जा रहा था.
सब-मॉड्यूल के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी 
पुलिस ने सब-मॉड्यूल के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया और एक लोडेड आरपीजी और एक रॉकेट लॉन्चर बरामद किया. पुलिस ने दावा किया कि सब-मॉड्यूल को लांडा के निर्देश पर फिलीपींस के यादविंदर सिंह की ओर से संचालित किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, लांडा सरहाली पुलिस स्टेशन और मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है. वह पाकिस्तान से विस्फोटकों की तस्करी और टारगेटेड किलिंग सहित लगभग 40 आपराधिक मामलों में पंजाब में वांछित है. 
सिरहाली पुलिस थाने पर 9 दिसंबर को हुआ था हमला
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में की, जो तरनतारन के गांव चंबल कलां के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी यादविंदर सिंह को भी नामजद किया है. तरनतारन के सिरहाली पुलिस थाने के भवन में 9 दिसंबर की रात करीब 11 बजकर 18 मिनट पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दो किशोरों समेत सात लोगों की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. इस टेरर मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों अलर्ट मोड में है, जिसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।