पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेजीं सेना की गोपनीय जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेजीं सेना की गोपनीय जानकारी

पंजाब में पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी, सेना की जानकारी लीक

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ जुड़े गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी साझा की। इस जासूसी से देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ। आरोपी के मोबाइल से आईएसआई से जुड़े संपर्क और सेना की रणनीतिक जानकारी मिली है। मामले में FIR दर्ज कर जांच जारी है।

Punjab News: पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट और तरणतारण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी समर्थक तत्वों से संपर्क में रहने का आरोप है. आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है, जो तरणतारण जिले के रोडुपुर मोहल्ले का निवासी है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, गगनदीप सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों और उनकी तैनाती से संबंधित अत्यंत संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी तक पहुंचाई थी. इस कृत्य से देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हुआ.

‘पांच सालों से खालिस्तानी नेता के संपर्क में’

इस दौरान जांच में यह भी सामने आया है कि गगनदीप पिछले पांच सालों से पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था. इसी संपर्क के माध्यम से वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से जुड़ा और उन्हें जानकारी मुहैया कराता रहा.

मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग

पुलिस द्वारा जब्त किए गए गगनदीप के मोबाइल फोन से आईएसआई से संबंधित 20 से अधिक संपर्क नंबर बरामद हुए हैं. फोन में भारतीय सेना की रणनीतिक जानकारी भी साझा की गई पाई गई है, जिससे साफ होता है कि आरोपी ने देश की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास किया.

गगनदीप को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIO) द्वारा भारतीय माध्यमों के जरिए भुगतान किया गया था. यह बात भी सामने आई है कि इस जासूसी के बदले उसे आर्थिक लाभ दिया गया.

बठिंडा में किसान यूनियन का प्रदर्शन, केजरीवाल और भगवंत मान पर निशाना

केस दर्ज, जांच जारी

इस पूरे मामले में तरणतारण शहर थाने में अधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. फाइनेंशियल और तकनीकी एंगल से भी जांच की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान हो सके. डीजीपी ने कहा है कि पंजाब पुलिस देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।