लुधियाना-अजनाला : 2 दिन पहले 25 सितंबर को रावी दरिया में बहे 50 वर्षीय भारतीय किसान बलविंद्र सिंह, सुपुत्र जगीर सिंह जिसकी रावी दरिया में बहने के कारण मौत हो गई थी, उसकी लाश पाकिस्तान अधिकार क्षेत्र में पहुंच गई थी। मृतक किसान की देह को पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा समस्त ओपचारिकताएं पूरी करने के बाद उपरी आदेशों के बीच पाकिस्तानी रेंजरों ने बाघा-सरहद अटारी के रास्ते किसान के पारिवारिक सदस्यों को मृतक किसान की लाश सौंप दी।
इस अवसर पर अमृतसर से सांसद सदस्य गुरजीत सिंह ओजला और उच्च पुलिस अधिकारी भी मोजूद थे। बीएसएफ द्वारा लाश लिए जाने उपरांत मृतक किसान का अमृतसर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पेतृक गांव गोहने वाला में रिश्तेदारों की मोजूदगी में संस्कार किया गया। इस अवसर पर पीडि़त परिवार के घर में संवेदनाएं प्रकट करने के लिए सांसद सदस्य गुरजीत सिंह ओजला पहुुंचे हुए थे।
ट्रस्ट घोटाला : जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में सिद्धू ने मारा छापा
इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान जुगिंद्र सिंह की पत्नी कुलदीप कौर ने बताया कि मृतक किसान दो दिन पहले तेज बारिश के बीच दोपहर 1 बजे रावी दरिया के साथ लगते अपने खेत-खलिहानों को देखने के लिए गया था। उसके मुताबिक देर शाम तक बलविंद्र सिंह जब घर वापिस नहीं आया तो समस्त लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया।
इसी दौरान उन्हें पता लगा कि बलविंद्र पानी के तेज बहाव में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया है। एसडीएम डॉ रजत ओबराय ने भी जानकारी देते बताया कि पाकिस्तान रेंजरों द्वारा रावी दरिया में बहकर आएं एक शख्स की जानकारी बीएसएफ के उच्च अधिकारियों को दी थी।