बीएसएफ ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, एक रहा भागने में सफल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीएसएफ ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, एक रहा भागने में सफल

NULL

लुधियाना- अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अजनाला के बीओपी ककड़ सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया, जबकि एक घुसपैठिया भागने में सफल रहा। मारे गए घुसपैठिये के पास से एक मोबाइल फोन व पर्स मिला है जबकि देर रात बीएसएफ की 17 बटालियन ने भी सीमावर्ती चौंकी घोघा बीओपी न. 79-9 की तरफ भारत की तरफ से तेजी से बढ़ रहे सरहद पर किसी गतिविधि को अंजाम देने जा रहे शकी व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के चलते काबू किया है।

सख्ती के साथ की गई पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय दारी सिंह पुत्र नता सिंह गांव टलाना , तहसील अजनाला के रूप में हुई है। फिलहाल शक्की के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।

उधर बीती रात बीओपी ककड़ ने भी बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर हलचल देखी। जवानों ने ललकारा तो दो घुसपैठिये पाकिस्तानी सीमा की तरफ वापसी का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जबकि एक घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।