पाक सरकार करतारपुर साहिब रास्ता खोलने को तैयार, भारत भी करे पहल - सरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक सरकार करतारपुर साहिब रास्ता खोलने को तैयार, भारत भी करे पहल – सरना

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व

लुधियाना-अमृतसर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरीडोर खोलने के लिए तैयार है। सिखों को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान सरकार यह कदम उठाने को तैयार है। ऐसे में भारत सरकार को भी इस दिशा में कदम उठाना चाहिए।

सरना ने कहा कि उनको यह अश्वासन पाकिस्तान ओकाफ बोर्ड के अधिकारियों व पाकिस्तान के अंदरूनी धार्मिक मामलों के मंत्री नजरुल हक कादरी ने दिया है। सरना बताया कि वह पाकिस्तान गए थे तो उनकी बैठक इन अधिकारियों के साथ हुई थी। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सरना ने कहा कि पाक सरकार ने सीमा पर बॉर्डर से लेकर गुरुद्वारा करतारपुर तक दो किलोमीटर रास्ते में पक्की सडक़ बनाने का आश्वासन दिया है और इसके लिए पाक सरकार ने सर्वे पूरा कर लिया है।

सरना ने बताया, पाकिस्तान के मंत्री कादरी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब तक भारत से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क एसी बसों की सुविधा भी दी जाएगी, जिसका सारा प्लान तैयार हो चुका है। जैसे ही भारत सरकार इसके लिए हरी झंडी देगी पाक सरकार पुल पर स्लैब डालने का काम शुरू करके जल्दी ही पुल का काम पूरा कर देगी। 1965 के पहले वहां पुल था। कादरी ने कहा कि पाक सरकार सिखों की धार्मिक भावनाओं की कद्र करती है और वह सिखों की आस्था को मुख्य रखकर कॉरीडोर का रास्ता खोलने के लिए तैयार है।

पंजाब सरकार भी अपने क्षेत्र में गुरुद्वारा साहिब के लिए सडक़ बनाए
सरना ने कहा कि अगर भारत सरकार इस मुद्दे को लेकर सकारात्मक संकेत दे तो वह पाक सरकार से इस संबंधी पत्र लेकर भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सिख संस्थाओं को अपने प्रतिनिधि भेजकर एक कमेटी गठित करनी चाहिए जो प्रधानमंत्री के साथ बात करे कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर यह रास्ता खोला जाए। वह पंजाब सरकार से भी बात करेंगे कि वह भी भारत की तरफ जहां तक सरकार का अधिकार क्षेत्र है, सडक़ तैयार करवाए, ताकि इसके लिए आगे बातचीत शुरू हो सके।

गुरुद्वारा डेरा साहिब की कारसेवा करेंगे सरना
सरना ने कहा कि पाक स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब की कार सेवा की जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है। इस इमारत का काम गुरु साहिब के प्रकाश पर्व से पहले पूरा हो जाएगा। मीनाकारी के काम को अभी समय लेगा। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर वह नगर कीर्तन पाक लेकर जाएंगे। इसके लिए ओकाफ बोर्ड ने उनको पत्र भी जारी किया है। हम भारत सरकार से अपील करेंगे कि 2000 से अधिक श्रद्धालुओं को वीजा दिया जाए। इस अवसर पर उनके साथ अकाली दल दिल्ली के हरविंदर सिंह सरना भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।