लुधियाना-संगरूर : पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के संगरूर में हुए तूफानी दौरे के दौरान आज कुछ सिख संगठनों द्वारा उनके आगमन का खुलकर विरोध किया गया। सिख संगठनों ने यह विरोध पंजाब में पिछले साढ़े तीन साल के दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के बेअदबी के मामलों को लेकर विरोध किया गया।
रोष के दौरान सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी की तरफ किसी शख्स ने पंजाबी जूती फेंकी तो मोके पर मोजूद सुरक्षा कर्मियों में हडक़ंप मच गया।
पाकिस्तान सरकार ने किरणबाला के वीजें में की एक साल की बढ़ौतरी
हालांकि भारी पुलिसिया सुरक्षा बंदोबस्त के चलते किसी भी प्रदर्शनकारी को उनकी गाडिय़ों को नजदीक पुलिस ने फटकने ना दिया और प्रदर्शनकारी काली झंडिया दिखाते हुए सुखबीर सिंह बादल के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
स्मरण रहे कि पंजाब में 7 अक्तूबर के दिन कांग्रेस और अकाली अलग-अलग शहरों में अपनी-अपनी एक-दूसरे के विरूद्ध रैलियां करने जा रहे है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह रविवार को होने वाली रैली पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गढ़ लंाबी में करने जा रहे है, तो सुखबीर सिंह बादल ने भी अपने पिता प्रकाश सिंह बादल और अन्य नेताओं से सलाह-मशविरे के उपरांत कैप्टन अमरेंद्र सिंह के रिहायशी स्थल पटियाला में रैली का जवाब रैली से करने की घोषणा की है और इसी के चलते आज संगरूर में शिरेामणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अकाली वर्करों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे।